दरभंगा: केंद्रीय जांच एजेंसी(CBI) ने आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव (Bhola Yadav)को नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। बिहार में पटना और दरभंगा में चार जगहों पर तलाशी जारी है। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। लालू यादव उस वक्त के रेल मंत्री थे और यह घोटाला भी उसी समय का है। भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लेने के हैं आरोपी
भोला यादव पर आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।
लालू के हनुमान कहे जाते हैं
भोला यादव लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे। हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं। उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें : अखिलेश राज में मंत्री रहे Gayatri Prajapati की बेनामी जमीन को ED ने किया अटैच, अबतक 90 करोड़ की संपत्ति जब्त