भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान !

pawan singh wife jyoti singh,pawan singh wife,pawan singh,pawan singh new song,pawan singh jyoti singh,pawan singh vs jyoti singh,pawan singh new video,jyoti singh,pawan singh jyoti singh video,pawan singh song,jyoti singh pawan singh,pawan singh jyoti singh divorce,pawan singh jyoti singh viral video,pawan singh latest news,jyoti singh new video,pawan singh news,#pawan singh,pawan singh viral video,#pawan singh new song,pawan singh jyoti singh aara,pawan singh wife jyoti singh, पवन सिंह

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह इन दिनों इलाके में दौरा कर रही है। वे अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरान काराकाट पहुंची तथा पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तथा कहीं की अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार में विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेगी।

किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? यह प्रश्न पूछने पर उन्होंने बताई की यह बाद में तय किया जाएगा। अगर किसी पार्टी से उन्हें टिकट मिलता है तो वह जरूर विचार करेंगे। बता दे कि आने वाले समय में वे काराकाट या डेहरी से संभवत: चुनाव लड़ सकती हैं। बता दे कि इन दिनों पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह का इलाके में लगातार दौरा चल रहा है। जिसको लेकर यह कयास लगाया जा रहे हैं की ज्योति जल्द ही राजनीति में एंट्री लेंगी और आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे