समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Mumbai Sex Racket: भोजपुरी एक्ट्रेस Suman Kumari चला रही थी Sex Racket, मुंबई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Bhojpuri actress Suman Kumari was running sex racket, sex racket busted in Mumbai

Mumbai Sex Racket: मुंबई पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में एक भोजपुरी एक्ट्रेस का भी नाम आया है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जिस भोजपुरी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सुमन कुमारी (Suman Kumari) है। यह भोजपुरी फिल्मों की असफल अभिनेत्री है, जो अपनी किस्मत आजमाने मुम्बई आयी थी, लेकिन जिस्मफरोशी के गोरखधंधे में फंस गयी। अभिनेत्री वह इस गोरखधंधे में दलाली का काम कर रही थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट के तार काफी लंबे हो सकते हैं।

जाल बिछाकर पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस को सूचना मिली थी कि आर कॉलोनी के इलाके में रायल पाम होटल में गोरखधंधा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने एक शख्स को कस्टमर बनाकर भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी (Suman Kumari) के पास भेजा। दोनों में पैसों की डील भी हो गयी। जिसके बाद सुमन कस्टमर  बने शख्स को रॉयल पाम लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने मौके पर ही सुमन को दलाली के पैसों के साथ पकड़ा। बता दें कि कस्टमर्स के लिए पहले से ही वहां मॉडल्स को तैयार रखा जाता था। मौके से पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की और  3 मॉडल्स को रेस्क्यू  किया।

बता दें, सुमन कुमारी भोजपुरी फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाने के कारण आर्थिक तंगी से गुजरने लगी। तब उसने मुंबई में एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने की सोची। लेकिन पैसों की जरूरत के कारण उसने लड़कियां सप्लाई करना शुरू कर दिया। सुमन उन लड़कियों को निशाना बनाती थी, जो अपने करियर के लिए संघर्ष कर रही थी और पैसों की किल्लत से जूझ रही थीं।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री जी, जमीन घोटालेबाज आईएएस को सजा देकर धो लीजिए अपने पाप – बाबूलाल मरांडी

Mumbai Sex Racket

Related posts

Note Withdrawal and Naxal: नक्सलियों को सता रही 2000 के नोट खपाने की चिंता! पुलिस की पैनी नजर

Sumeet Roy

Pakistan: ‘सरकार गिराने की विदेशी साजिश’ वाला बयान देकर फंसे इमरान, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सुबूत

Pramod Kumar

झारखंड कैश कांड मामले में विधायक इरफ़ान अंसारी सहित 5 को बड़ी राहत, कलकत्ता HC ने सशर्त दी जमानत

Sumeet Roy