Comedian Bharti Singh बड़े लंबे समय से अपने comedy के साथ-साथ show hosting से भी audience को हंसा-हंसा कर लोट पोट करती आ रही है । इन दिनों Bharti अपने पति Harsh के साथ Dance Deewane Season3 को host कर रही है। इस reality show के आने वाले episode में दर्शकों को Bharti और actress Nora Fatehi की प्यारी नोंक-झोंक देखने को मिलेंगी। इस episode का एक trailer सामने आया है, जिसमें Bharti Singh Nora fatehi को स्टेज पर घसीटते हुए दिख रही है। ये Video social media पर खूब तेजी से viral हो रहा है।
1 लाख 36 हजार से ज्यादा गया Video का Views
वहीं Nora भी video में हंसते हुए नजर आ रही है।दोनों की नोंक-झोंक देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। social media पर इस Video को खूब पसंद किया जा रहा है। दो दिन में इस वीडियो को 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोंगो ने देखा और पसंद किया हैं।
View this post on Instagram
Devdas मूवी लुक में नजर आ रही Nora Fatehi
Dance Deewane Season3 के आने वाले episode में Bollywood theme रखा गया है जिसमें Nora Fatehi,off white colour की heavy साड़ी के साथ heavy jewellery में नजर आ रही है जो Devdas मूवी में Aishwariya Rai का लुक था तो वहीं Bharti ने फिल्म Om Shanti Om से Deepika Padukone का look लिया है। दोनों के बीच ये नोंक-झोंक प्यार और मज़ाक भरा था,जो video में साफ दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें : दुल्हन ने मेहमानों के सामने उड़ाया धुंआ, Viral हुआ VIDEO