Bharat Band: झारखंड-बिहार में दिख रहा भारत बंद का बड़ा असर, ALERT मोड में प्रशासन

Bharat Band

Bharat Band: भारत बंद को मिल रहे समर्थन को देखते हुए झारखंड और बिहार के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है.  खुफिया विभाग की सूचना पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में पुलिस गश्त तेज करने को कहा है. बंद के दौरान किसी तरह की हिंसा न हो, इसका सभी ख्याल रखेंगे.

सभी जिलों के एसपी को अपने सभी बल को सतर्क रखने और हर विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

इधर, झामुमो, कांग्रेस, वाम दलों, राजद सहित कई संगठनों ने 21 अगस्त के भारत बंद का समर्थन किया है. आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने इस आदेश को एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने का षडयंत्र बताया है.

आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने एक बयान जारी कर बताया है कि आइसा पूरे राज्य में बुधवार को सड़कों पर उतरकर आम नागरिकों, दुकानदारों, वाहन मालिकों, वाहन चालकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व सामाजिक संगठनों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करने की अपील करेगी.

ये भी पढ़ें: आरक्षण के कोटे में कोटे का विरोध, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद

Bharat Band

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *