Bhagalpur: पति ने मायके जाने से रोका तो… पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

image source : social media

भागलपुर (Bhagalpur) के बाईपास थाना क्षेत्र में नव विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है ।विवाहित महिला रितु कुमारी को कल शाम में रितु का भाई विदाई कराने के लिए आया था ,जिसके बाद ऋतु का पति गोविंद कुमार ने मना कर दिया, इसके बाद महिला रितु कुमारी ने गले में फंदे लगाकर खुदकुशी कर ली , हालांकि रितु का मायके वाले ने भी किसी पर कोई प्रकार का आरोप नहीं लगाया है।

भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ें : Ranchi: पहले फोन पर बातें की, फिर चौथे तल्ले से छलांग लगाकर लड़की ने कर ली ख़ुदकुशी