Bhagalpur News: भागलपुर के सरकारी विद्यालय में बवाल, ग्रामीणों ने रसोइया की पकड़ी चोरी, जांच में आये अधिकारी से हाथापाई, 3 घंटे बनाया बंधक

bhagalpur news, bhagalpur crime

Bhagalpur News: बिहार का शिक्षा विभाग और सरकारी विद्यालय किन्हीं न किन्हीं कारणों की वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है और इस बार तो विद्यालय के रसोइया की चोरी क्या पकड़ी गई स्कूल में बवाल खड़ा हो गया, इतना ही नहीं जांच में आये अधिकारी को भी घंटों बंधक बनाकर रखा गया उसके साथ हाथापाई की गई। भागलपुर के सन्हौला प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिलहन में जमकर हंगामा हुआ इस दौरान स्कूल से जाँच कर वापस लौट रहे एमडीएम प्रभारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाने के इरादे से रुकने को कहा तो वो भागने लगे, फिर ग्रामीणों ने उन्हें गांव में दौड़ाकर पकड़ लिया और विद्यालय में लाकर 3 घण्टे बंधक बनाकर रखा।

दरअसल स्कूल की रसोइया मध्याह्न भोजन का चावल लेकर घर जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने देख लिया, फिर क्या था विद्यालय में दर्जनों अभिभावक और ग्रामीण पहुँच गए और जमकर बवाल काटा, वहीं ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में एक भी दिन मेनू के हिसाब से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है खाना भी खराब होता है साथ ही विधालय में पठन-पाठन का कार्य भी सुचारू रूप से नहीं चलता है।

वहीं शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने अपने मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त रहते हैं बच्चे पर धयान नहीं रहता, अगर किसी भी तरह की कोई शिकायत करने जाते हैं तो हेडमास्टर हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते हैं। जब से केके पाठक की हटने की सूचना मिली है जब मन तब बिना छुट्टी लिये ही स्कूल से गायब रहते हैं आज भी विधालय में उपस्थित नहीं थे। ग्रामीणों ने विद्यालय कर्मचारियों की मिलीभगत से मध्याह्न भोजन का चावल चोरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी से करने की बात कही।

भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट 

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी की बागमती और अधवारा नदियों ने धारण किया उग्र रूप, नेपाल के जल ग्रहण वाले इलाके में भारी बरसात बना वजह

इसे भी पढ़ें: 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *