Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में प्रशासन के नजरों के सामने गाइडलाइन के द्वारा नियमों का हुआ अवहेलना , प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखती रही, बताते चलें कि सरस्वती पूजा के अवसर पर कई जगह कोरोना गाइडलाइन के अलावे कई तरह के मानक के अनुसार नहीं हुई सरस्वती पूजा। ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव का है।
सरस्वती पूजा के अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। आप देख रहे हैं बार- बालाओं के साथ कई युवा ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि प्रशासन के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि इस बार सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्णरूपेण पाबंदी रहेगी। इसके बावजूद भी खुलेआम प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और बार- बालाओं के साथ उनके लगाए गए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइंस की उड़ती रही धज्जियां, बार- बालाओं के साथ लगे ठुमके, प्रशासन बनी रही मूकदर्शक@samacharplusjb @Jduonline @RJDforIndia pic.twitter.com/IweTUfryea
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 7, 2022
इसे भी पढ़ें: Punjab Election: माही गिल भाजपा में शामिल, बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Bhagalpur News