पत्नी के बॉयफ्रेंड को पहले बुलाया, उसका अपहरण किया और फिर जमकर पीटा

भागलपुर में पत्नी के बॉयफ्रेंड को इंस्टाग्राम के जरिए बात कर पति ने भागलपुर बुलाया और उनको एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की उन्हें चाकू से भी हमला किया गया जिसमें जख्मी हो गया, मारपीट के बाद आरोपी पति ने बॉयफ्रेंड के पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी इसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपह्रत हुए बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड के पति के चंगुल से छुड़ाया, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, मामला भागलपुर  के मौलनाचक रेलवे लाइन की समीप का है.

मामले को लेकर प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि 18 जनवरी की दोपहर में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की के द्वारा इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से उत्तर प्रदेश का एक लड़का (मोहम्मद सलमान) जो मुंबई में रह रहा था, उन्हें भागलपुर बुलाकर उनका अपहरण कर लिया, उसके साथ मारपीट की, अपहरण कर्ता के द्वारा अपहृत सलमान के परिजनों से फिरौती के रूप में 5 लाख रुपए की मांग किया था, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SSP के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में DIU टीम ततारपुर एवं कोतवाली थाना के रूप में एक एसआईटी गठित की गई, गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी प्रारंभ कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा करते हुए मौलानाचक रेलवे लाइन के पास घेराबंदी करते हुए तीन घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया.

 

मौके से दो अपराधी की गिरफ्तारी भी की गई, एक अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है SP ने आगे बताया कि सराय स्थित एक मकान में उन्हें रखा गया था और उनके साथ मारपीट की गई थी, मारपीट में युवक जख्मी हो गया, जिन्हें इलाज करवाया जा रहा है, फिलहाल अपहरण कर्ता के द्वारा उन्हें लड़का को दूसरे ठिकाने पर ले जाया जा रहा था,पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें धर दबोचा, उन्होंने अपहरण कर्ता के निशानदेही पर उक्त लड़की को भी हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है.

अपह्रत लड़के से एवं अपहरण कर्ताओं से भी पूछताछ की जा रही है, मामले में उन बिंदुओं पर विधि कार्रवाई जारी है, पुलिस ने मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी मकसूद आलम के पुत्र मोहम्मद साहिल और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी नौशाद के पुत्र नायर हाशमी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने छह मोबाइल बरामद किया है, पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।