Bhagalpur Crime News: भागलपुर में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब कहलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 से मेडिकल हॉल के संचालक पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश अपराधी लूट की मंशा से एक मेडिकल स्टोर पहुंचे और संचालक कुमोद गुप्ता के साथ मारपीट की. मेडिकल संचालक ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जब दूसरे ने पिस्टल तान दी. शोर मचाने पर अपराधी वहां से भाग निकले.
अपराधियों ने मेडिकल शॉप संचालक को पीट – पीटकर लहूलुहान कर दिया. फिलहाल कहलगांव पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. देर रात घटनास्थल पर कहलगांव विधायक पवन यादव भी पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी भरोसा दिया.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :बिहार में बजाया अश्लील भोजपुरी गाना तो जाना होगा जेल, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश