Bhagalpur Blast: भागलपुर के हबीबपुर में बड़ा धमाका, 2 बच्चे घायल

bhagalpur blast, bhagalpur bomb blast, bhagalpur news, bhagalpur update, bhagalpur blast news, भागलपुर, भागलपुर में ब्लास्ट, भागलपुर ब्लास्ट

Bhagalpur Blast: भागलपुर में जारदार बम धमाके की सूचना आ रही है. यह धमाका शहर के हबीबपुर के शाहजहीं मैदान में मंगलवार दोपहर हुआ है. इस जोरदार धमाके में दो बच्चों के घायल होने की सूचना है. दोनों बच्चे धमाके के वक्त मैदान में खेल रहे थे. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों के नाम मुन्ना और गोलू बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

खबर अपडेट हो रही है…