सरकारी बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते हो गया राख, मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियां

Bhagalpur

Bhagalpur जिले के औद्योगिक थाना के समीप जीरोमाइल बस स्टैंड परिसर में खड़ी पथ परिवहन निगम की बस में गुरुवार रात अचानक आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैल गयी. बस से आग की तेज लपटें उठने लगी. हालांकि बस में कोई भी सवार नहीं था. खाली बस स्टैंड में लगी हुई थी. जिसमें अचानक किसी वजह से आग लग गयी.

घटना की जानकारी पाकर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में मौजूद छोटी दमकल गाड़ी फौरन मौके पर पहुंची और और आग बुझाने की कोशिश करने लगी. तब तक अग्निशमन कार्यालय से तीन बड़ी गाड़ियां भी पहुंची. जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका.मौके पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना से पुलिसबलों को भी लगाया गया.