Bewafa chai wala: मध्यप्रदेश में रीवा में इन दिनों में एक चाय की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है प्यार में धोखा खाए एक शख्स ने चाय की दुकान खोली है उसका नाम बेवफा चाय वाला रखा है चाय वाले के दिल में आज भी प्रेमी जोड़ों के साथ ही प्यार में धोखा खा चुके लोगों के लिए खास प्रेम है जिसकी वजह से वह इन्हें डिस्काउंट पर भी चाय पिलाता है हालांकि युवक इन सब से दूर रहने एवं मां-बाप की बात माननी के लिए सभी को संदेश भी देता है युवक का कहना है कि जो मेरे साथ हुआ वह किसी और के साथ ना हो.
बेवफा चाय वाला दुकानदार युवक रीवा जिले के खैरा का रहने वाला है जिसका नाम प्रद्युम्न है युवक ने बताया कि वह 8वीं तक की पढ़ाई की है और नौकरी करने बाहर चला गया इस दौरान उसको एक लड़की से प्रेम हो गया और बाद में उसे धोखा मिला. युवक की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी इन्हीं सब को देखते हुए उसने बेवफा चाय वाला रीवा (Bewafa chai wala Rewa) के नाम से दुकान खोली यह दुकान रीवा जिले के सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे स्थित है.
युवक ने चाय की दुकान का नाम भी ऐसा रखा है कि यह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है युवक द्वारा खोली गई चाय की दुकान कुछ दिनों में ही न्यूज़ हैडलाइन बन गई इसके बाद दूर-दूर से लोग उसके दुकान पर चाय पीने के लिए आ रहे हैं युवक ने बताया कि उसे प्यार में धोखा मिला है इसी वजह से उसने अपनी दुकान का नाम बेवफा चाय वाला रखा है हालांकि उसने कहा है कि वह सभी प्रेमी जोड़ों का एवं प्यार में धोखा खाए हुए लोगों का सम्मान करता है
डिस्काउंट में मिलती है चाय
रीवा के सिरमौर चौराहा स्थित बेवफा चाय वाला (Bewafa chai wala Rewa) युवक अपनी दुकान पर प्यार में धोखा खाए हुए लोगों एवं प्रेमी जोड़ों को डिस्काउंट पर चाय पिलाता है जिसके कारण कम समय में ही उसकी दुकान पर दूर-दूर से लोग चाय पीने के लिए आने लगे, युवक ने बताया कि प्रेमी जोड़ों के लिए ₹10 एवं प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए भी ₹10 की कीमत रखी गई है.
इसे भी पढें: तबाही मचाने आ रहा चक्रवात मोचा, मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट