देवघर से शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट
Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण झारखंड के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं। इसमें देवघर की रहने वाली मेडिकल की छात्रा ब्यूटी का भी नाम भी शामिल है। ब्यूटी के पिता पूर्व विधायक राज किशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने अपनी बेटी की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई है।
ब्यूटी के पिता ने भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास से ब्यूटी की सुरक्षित वापसी को लेकर गुहार लगायी है। ब्यूटी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बोगोमोल्ट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वो वहां फर्स्ट ईयर की छात्रा है। अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में परेशान ब्यूटी ने वीडियो में मार्मिक अपील की है।
वहीं पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद ने सरकार से अपनी बेटी की वतन वापसी की गुहार लगाई है। स्वजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व झारखंड सरकार के सीएम हेमंत सोरेन से मदद की अपील की है.
देवघर: पप्पू यादव की बेटी ब्यूटी ने वीडियो में लगायी गुहार, यूक्रेन से बाहर निकाले सरकार@HemantSorenJMM @DCDeoghar #Ukraine #UkraineUnderAttack #UkraineRussia pic.twitter.com/xtyShAgMmr
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 26, 2022
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: यूक्रेन में फंसे हैं राज्य के 2000 छात्र, सीएम हेमंत ने हेल्पलाइन जारी कर बढ़ाया मदद का हाथ
Ukraine