समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Best AC Under 30000: ये वाला AC कराएगा शिमला की सर्दी का एहसास, अब नहीं आएगा बिजली का बिल, जानें कैसे

Best AC Under 30000

Best AC Under 30000: देशभर के मौसम का मिजाज अब तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में और भी चिलचिलाती गर्मी का रूप देखने को मिलेगा। अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी से अभी से परेशान हैं तो फिर देर किस बात की। आप आराम से अब गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं, जिसके लए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

वैसे भी लोग गर्मी से बचवा को कूलर, पंखा और एसी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली का बिल इतना आता है कि जीना हराम हो जाता है। एसी चलाते समय समस्या बड़ी समस्या जो आती है वो बिजली बिल की आती है। बिजली बिल से बचना है तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत कम रुपये खर्च कर गर्मी से निजात पा सकते हैं। अब एयर कंडीशनर एसी मार्केट में धमाल मचा रहे हैं, जो लोगों को दिल जीत रहे हैं, जिन्हें चलाने के बाद बिल भी कम आ रहा है।

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसी को चलाने के बाद करीब 6 प्रतिशत बिजली की बचत आराम से हो जाती है। आप अपने AC के तापमान को जितना नीचे उसका कंप्रेसर उतनी ही देर तक काम करना होगा। इससे बिजली का बिल आराम से बढ़ जाएगा। एसी को डिफॉल्ट टेम्प्रेचर पर यूज करते हैं तो आप 25 फीसदी तक का फायदा उठा सकते है। इतना ही नहीं औसतन 36 से 37 डिग्री के बीच रहता है।

एसी में जल्द कराए यह काम

आप अगर बिजली बिल से परेशान हैं और एसी चलाते हैं तो फिर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की होगी। इसके लिए आपको लगातार एसी की सर्विस कराने की जरूरत होगी। इसके डक्ट्स और वेंट में जमा होने वाली गंदगी की वजह से उसे हवा को कमरे में पहुंचाने के लिए ज्यादा मेहनत कराने की जरूरत होगी।

आप 5 से 15 फीसदी तक बिजली की खपत कम कर करने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। इसके साथ सर्विस होने से एसी खराब होने और रिपेयर कराने की भी जरूरत नहीं है। वहीं, AC का इस्तेमाल करते समय बिजली से चलने वाले डिवाइस जैसे टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर का इस्तेना करने से बचना होगा।

इसे भी पढें: JAC 10th-12th Exam 2023: झारखंड में मंगलवार से 14 सौ केंद्रों पर होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी

 

Best AC Under 30000

Related posts

‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ के पाखी-विराट पब्लिक के सामने फिर हुए रोमांटिक, खुलेआम किया Liplock

Manoj Singh

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, पिछले कई दिनों से चल रही थीं बीमार

Manoj Singh

हाईवे पर आपको रोकने वाला टोल प्लाजा अब नहीं रहेगा,  GPS सिस्टम से कट जायेगा टोल, सफर होगा और फास्ट

Pramod Kumar