Begusarai Fire News: बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां भीषण आग लगने से तकरीबन 200 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग लगते ही उस जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया और लोग घर से निकल कर जैसे तैसे जान बचाने का प्रयास में लग गए. वही इस अगलगी में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया.
मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव स्थित पथला टोला की है. बताया जा रहा है कि आग भीषण एक घर में लग गई. आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतना तेज था कि लोग आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले रखा था आग लोग बुझा नहीं पाया और घर लगातार धू-धू कर जलने लगा.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग का विकराल रूप है और आग लगने से घर कैसे धू-धू कर जल रहा है और लोग अपना घर जलते हुए देख कर रोने को भी बस हो रहे हैं. वही आग लगने के बाद लोग घर से किसी तरह निकल कर जान बचाया और इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी वहीं दमकल कर्मी की टीम तकरीबन 1 घंटे के बाद मौके वारदात पर पहुंचा तब तक मैं तकरीबन 200 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें – राज्य सरकार और हज कमेटी हज यात्रियों की परेशानी दूर करे -Rizwan Khan