झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नॉमिनेशन का दौर जारी है. इसी बीच नम्नाकन दाखिल करने के पहले कई दिग्गज नेताओं ने पूजा अर्चना की है. अम्बा प्रसाद ने Amba नामांकन दाखिल करने से पूर्व आज कंडाबेर में अष्टभुजी माता के मंदिर में दर्शन कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया. क्षेत्र की समृद्धि, विकास और सफल भविष्य के लिए माँ से प्रार्थना भी की.
वहीं बन्ना गुप्ता ने भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया