आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को हर किसी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पर होंगी। इस मैच को लेकर हर किसी की जुबान पर एक ही चर्चा है कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा। वैसे दो दोनों टीमें एक दूसरे के साथ रेगुलर क्रिकेट नहीं खेलती हैं, इनका मुकाबला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में होता है। अगर हम इनके पिछले कुछ मैचों के भी प्रदर्शन को देख लें तब भी अनुमान लग जायेगा कि ‘सुपर संडे’ के महामुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा।
इस चर्चा को आगे बढ़ाने से पहले अगर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन की बाद करें तो दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर इसका खिताब जीता है। चूंकि कोरोना के कारण पिछला चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट नहीं हुआ था, इसलिए पिछले 8 साल से पाकिस्तान चैम्पियन्स ट्रॉफी विनर बना बैठा है। लेकिन इस बार उसके खिताब पर खतरा मंडरा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गये हैं। जिसमें से पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 ही जीते है।
चैम्पियन्स ट्रॉफी के भारतीय टीम के प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। भारत और पाकिस्तान के पिछले 10 मुकाबलों पर नजर दौड़ाने से ही दोनों टीमों के क्षमता का एहसास हो जाता है। तो आइए देखते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 मुकाबलों में क्या हुआ?
वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद में भारत 7 विकेट से जीता
विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गयी थी और फिर भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया
एशिया कप का यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। बारिश से प्रभावित सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान के 228 रनों से हराया। भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाये और पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रन पर आउट हो गया।
एशिया कप में पल्लेकेले मैच बेनतीजा समाप्त
इसी एशिया कप का यह मैच 2 सितंबर 2023 को पल्लेकेले में खेला जाना था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 ग्रुप ए का यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
मैनचेस्टर में पाकिस्तान को मिली 89 रनों की हार
16 जून, 2019 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले वनडे विश्व कप का यह मैच वर्षा से प्रभावित रहा। भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया था।
भारत ने दुबई में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया
यह एशिया कप का एक मैच था। भारत ने 23 सितंबर 2018 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर 238 रनों का लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीता था।
दुबई में पाकिस्तान 8 विकेट से हरा
यह 2018 एशिया कप का एक अन्य मैच था। भारत ने 19 सितंबर 2018 को दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के ग्रुप ए के इस मैच में 29 ओवर में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान ने ओवल में भारत को 180 रनों से हराया
चैम्पियन्स ट्राफी का यह मैच 18 जून 2017 को ओवल में खेला गया था। यह चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच था। पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती थी। पाकिस्तान ने 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाये थे। भारत 30.3 ओवर में 158 रनों पर आउट हो गया था।
बर्मिंघम में पाकिस्तान की 124 रनों की हार
2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल से पहले ग्रुप मैच में भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। 4 जून 2017 को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए वर्षा-बाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराया। इस मैच में पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया था, लेकिन पूरी टीम 33.5 ओवर में 164 रनों पर आउट हो गयी थी।
एडिलेड में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया
विश्व कप 2015 में भारत ने 15 फरवरी 2015 को एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया और जवाब में पाकिस्तानी टीम 47 ओवर में 224 रन पर आउट हो गई।
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान 1 विकेट से जीता
एशिया कप का यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया था। 2 मार्च 2014 को मीरपुर में खेले गए एशिया कप के मैच में भारत को 1 विकेट से हरा दिया।
कुल मिलाकर इन सभी मुकाबलों में भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। उस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि दुबई में रविवार को भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में फिल्म शूटिंग के लिए झारखंड को बताया गया परफेक्ट