अमित शाह के आगमन से पहले सीएम हेमंत ने केन्द्र से फिर मांगा 1 लाख 36 हजार करोड़

झारखंड में भाजपा के शीर्ष नेताओं का चुनाव प्रचार का रविवार से चुनावी प्रचार शुरू हो रहा है। रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चतरा में और सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी चाईबासा में जनसभाओं को सम्बोधित करने वाले हैं। चूंकि अमित शाह रविवार को चतरा में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए झारखंड आ रहे हैं, इसलिए उनके आगमने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर राजस्व के 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रुपयों की मांग उठायी है। मुख्यमंत्री ने यह X पर एक पोस्ट करके की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा।

आज गृह मंत्री, कल प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं। मैं पुनः उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये हमे लौटा दें। झारखंड एवं झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है।

मैं भाजपा के साथियों, खास कर के सांसदों से भी अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल चतरा में भरेंगे हुंकार, असम सीएम समेत दिग्गज नेता होंगे साथ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *