LPG Price November : त्यौहारी सीजन में केन्द्र सरकार ने आम जनता को झटका दिया है। दीपावली से पहले सरकार ने सिलेंडर में पलीता लगाया है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 नवम्बर से 101 रुपये बढ़ा दिया गये हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तो स्थिर रखा लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने वालों के लिए राहत है कि उनके 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें यथावत हैं।
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां अपने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को रिव्यू करती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों के आधार पर ही यह दर तय की जाती है। बता दें कि पिछले महीने की पहली तारीख को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलजीपी गैस सिलेंडर की कीमत 209 रुपये बढ़ा दी गई थी। नवम्बर महीना शुरू होती ही यह कीमत एक बार फिर बढ़ाई गयी है। हालांकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सितंबर में सस्ता भी हुआ था। सितंबर में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर पर 157 रुपये की कटौती की गयी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: व्यवसायियों ने किया धनबाद बंद तो रेस हुई पुलिस, दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाले को गोली मारकर दबोचा
LPG Price November