Palamu News: राज्य सरकार में नंबर दो और वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खी ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के अचानक हुए अटैक से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। मधुमक्खी ने कई लोगों को जख्मी किया। इस दौरान कई लोग अपने जान का बचाकर वहां से भागे।
दरअसल, अधूरे पांकी बराज का निरीक्षण करने गुरूवार को मंत्री राधाकृष्ण किशोर अधिकारियों के साथ पहुंचे। बराज के प्रगति की रिपोर्ट लेने के दौरान ही अचानक से मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के अटैक से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मधुमक्खी के हमले में अधिकारी समेत कई लोग घायल भी हो गए। किसी तरह से बच बचाकर वहां से लोग भागे।