समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

BAU में करियर निर्माण को लेकर हुआ विशेष व्याख्यान, ‘समय पर उचित निर्णय लेने की क्षमता जरूरी’ 

रांची:  बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में बृहस्पतिवार को ‘बेहतर रोजगार क्षमता के लिए मुख्य योग्यताएं’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक (उड़ीसा) के सामाजिक विज्ञान प्रभाग के अध्यक्ष डॉ जीएके कुमार ने कहा कि समय पर उचित निर्णय लेने की क्षमता करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

BAU
BAU

आउट ऑफ़ द बॉक्स थिंकिंग का गुण होना जरूरी 

डिसीजन मेकिंग प्रोसेस में समस्या का विश्लेषण, सम्बद्ध पक्षों की सुनना, आवश्यक सूचना एकत्र करना, तार्किक आधार, समय प्रबंधन और संचार कौशल महत्वपूर्ण घटक हैं। लोगों से निसंकोच मिलने-जुलने, दो पक्षों में तालमेल बिठाने और डिप्लोमेसी का गुण भी जरूरी है। आगे बढ़ने और अपने अनुकूल स्थान बनाने के लिए पहल लेने की क्षमता, एप्रोच में लचीलापन, दूसरों को प्रेरित-प्रोत्साहित करने की क्षमता, रिस्क लेने का स्वभाव, तार्किकता और लीक से हटकर आउट ऑफ़ द बॉक्स थिंकिंग का गुण होना भी जरूरी है।

‘रणनीतिक सोच की क्षमता भी है जरूरी’ 

डॉ कुमार ने कहा कि बेहतर नियोजनीयता के लिए आत्मविश्वास से भरा होना, नेतृत्व क्षमता, करियर क्षेत्र और संभावनाओं के बारे में पूर्ण जागरूकता, व्यक्तित्व में उत्साह तथा रणनीतिक सोच की क्षमता भी आवश्यक है।

‘शिक्षकों के समक्ष अपनी जिज्ञासा जरूर रखें’

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए नया कुछ जानने की प्रवृत्ति व्यक्तित्व में जरूर होनी चाहिए। इसलिए क्लास रूम में अपने शिक्षकों के समक्ष अपनी जिज्ञासा जरूर रखें, क्योंकि जो नहीं पूछते हैं उन्हें या तो सबकुछ आता है या कुछ भी नहीं आता है।

करियर संभावनाओं पर डाला गया प्रकाश 

राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ सुदीप्त पाल ने कृषि और संबद्ध विषयों में स्नातक, मास्टर और पीएचडी डिग्री रखने वाले लोगों के लिए सरकारी, अर्द्ध सरकारी संगठनों, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोध एवं अकादमिक संस्थानों, बैंक एवं वित्तीय संस्थानों, कारपोरेट सेक्टर तथा एनजीओ में करियर संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बीएयू के परामर्श एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ बीके झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें : श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जारी डेल्टा रैंकिंग में झारखंड अव्वल

Related posts

लालू यादव ने की जातिगत जनगणना की मांग, बोले- बहुसंख्यक का भला नहीं, आंकड़ों का क्या अचार डालेंगे

Manoj Singh

Jharkhand: ‘तीन आंखें’ रिम्स में रखेंगी लालू पर निगरानी, जिला दंडाधिकारी ने भी माना हो रहा है मैनुअल का उल्लंघन

Pramod Kumar

Bihar News: Samastipur में आइसक्रीम फैक्ट्री में Gas Leakage से दर्जनों लोग बेहोश, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Manoj Singh