बसंत सोरेन ने जीत लिया दुमका का रण, जानिए कितने वोटों से हासिल की जीत

दुमका विधानसभा सीट (Dumka vidhan sabha Election Result 2024 / Jharkhand vidhan sabha chunav Result News) को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यहां सोरेन बनाम सोरेन की जबरदस्त सियासी जंग देखने को मिली और आखिरकार नतीजे सामने आ चुके हैं। शुरुआत से ही बढ़त बनाकर चल रहे भाजपा के सुनील सोरेन को बड़ा झटका लगा है। आखिरी चरण में हुए बड़े उलटफेर के बाद आखिर में झामुमो के बसंत सोरेन ने जीत हासिल कर ली है।आंकड़ों के मुताबिक झामुमो के बसंत सोरेन 95685 वोट मिले हैं। वहीं, 81097 वोटों के साथ भाजपा के सुनील सोरेन को हार का सामना करना पड़ा है।