Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में एक एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया. जम्मू कश्मीर के बरामूला में पुलिस और सुरक्षाबलों के एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं. इस एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान से थे. पुलिस ने आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए हैं.
एक पुलिसकर्मी भी शहीद
बकौल आईजीपी कश्मीर ‘उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में बुधवार को भीषण मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया.
हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद
उन्होंने कश्मीर पुलिस जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ‘तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इस दौरान मुठभेड़ में J&K पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. आगे के मामले की जांच की जा रही है.’
ये भी पढ़ें : तेल के रास्ते काबू आयेगी महंगाई, सरकार ने कर लिया जुगाड़, पहले ईंधन सस्ता, अब खाने का तेल