Banna Video Case: निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के बीच अश्लील वीडियो प्रकरण को लेकर व्यक्तिगत तौर पर हमले किए जाने लगे हैं. दोनों ही नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत आक्षेप लगा रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने इस पूरे प्रकरण के पीछे सरयू राय (Saryu Rai) को जिम्मेदार ठहराया है.
वहीँ सरयू राय इस मामले (Banna Video Case) पर लगातार जांच की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में सरयू ने इस प्रकरण को लेकर ट्विट किया है जिसमे उन्होंने (Saryu Rai) अपने आप को गोपीचंद जासूस कहा है- “गोपीचंद जासूस की खबर:- 4 दिन की मशक्कत के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का एमआर मान गया. बन्ना गुप्ता-महिला अश्लील वीडियो चैट मामले(Banna Video Case) में कंपनी का एमआर कल (शुक्रवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है. दबाव में ही सही थार जीप पर परिवार तो एक हुआ. पुलिस मूकदर्शक रही.
गोपीचंद जासूस की खबरः- 4 दिन की मशक़्क़त के बाद बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी का एमआर मान गया. @BannaGupta76-महिला अश्लील वीडियो चैट मामले में कंपनी का एमआर कल प्रेस कॉंफ़्रेंस कर पत्नी के सुर में सुर मिला सकता है.दबाव में ही सही थार जीप पर परिवार तो एक हुआ.पुलिस मूकदर्शक रही.
— Saryu Roy (@roysaryu) April 27, 2023