Jharkhand: लगातार हो रही बारिश से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चिंतित, पूर्वी सिंहभूम DC से की अपील

झारखंड के अधिकांश हिस्सों में हो रही जोरदार बारिश से आम जन की समस्याएं काफी बढ़ गयी है। बारिश के आगे भी होने की सम्भावना जतायी जा रही है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कई राज्यों में हो रही बारिश का असर झारखंड पर भी देखा जा रहा है। इसके कारण स्वर्णरेखा और खरकई नदियां उफान पर हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में पूर्वी सिंहभूम के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का चिंतित होना स्वाभाविक है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है-

लगातार तीन दिन से हो रहें बारिश के कारण स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा हैं और खतरे के निशान के करीब हैं, नदी तट पर रहने वाले लोगों से अनुरोध हैं कि सतर्क रहें!

@DCEastSinghbhum मामले में सतर्कता बरतते हुए ऐसे पीड़ितों को चिन्हित करते हुए सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का उपाय करें साथ ही उनके दवाइयों, रहने और खाने का भी इंतजाम सुनिश्चित करें!

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने को तैयार! ले सकती है बड़ा फैसला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *