लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण देश का बैंकिंग क्षेत्र बर्बाद हो गया है। सरकार के कारण बैंक गंभीर संकट में आ गये हैं।
राहुल गांधी ने सरकार पर अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और उनका भारी-भरकम ऋण माफ करने का आरोप लगाया। संसद परिसर में उनसे मिलने आए आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों से हुई बातचीत में उनकी शिकायतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की कीमत कर्मचारियों को चुकानी पड़ रही है और उनका शोषण तथा उत्पीड़न हो रहा है।
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने अपने अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिये हैं। नियामक कुप्रबंधन के साथ-साथ भाई-भतीजावाद ने भारत के बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाल दिया है। इसका बोझ अंततः जूनियर कर्मचारियों पर पड़ता है, जो तनाव और विषाक्त कार्य स्थितियों को झेलते हैं।’’
न्यूज –डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: इंडियन एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीयों में मोदी नम्बर 1, हेमंत सोरेन 40वें स्थान पर