1 अप्रैल से बैंकिंग के कुछ नियम बदलने वाले हैं। इन्हें आपकों जानना जरूरी है। क्योंकि इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। ये नियम मिनिमम बैलेंस, एटीएम, चेक और क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए हैं, इसलिए इनको आपको जान लेना जरूरी है ताकि आप सावधानी बरत सकें।
जानकारी के अनुसार अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होगा, तो आप पर जुर्माना ठोंका जायेगा। SBI, PNB और Canara Bank खास तौर पर यह नियम लागू करने वाले हैं। शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिये अलग-अलग बैलेंस की सीमा होगी।
फिर, अगर आप 5 हजार रुपये से ज्यादा का चेक देते हैं, तो अब आपको बैंक को पहले से जानकारी देनी होगी। हालांकि ऐसा फ्रॉड चेक पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। Positive Pay System (PPS) लागू हो रहा है, जिससे चेक फ्रॉड पर रोक लग सके।
बैंकों ने ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने के लिये AI-पावर्ड चैटबॉट्स, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को मजबूत कर दिया है। अब आपकी हर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर पैनी नजर रखी जायेगी। इसके अलावा जानकारी यह भी है कि एटीम ट्रांसक्शन और क्रेडिट कार्ड को लेकर भी नियमों में कुछ बदलाव किया जा रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया स्मार्टफोन