समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Bank Holidays In March 2023: फटाफट निपटा लें काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

image source : social media

Bank Holidays March 2023: मार्च 2023 में बैंक 12 दिन बंद (Bank Holidays March 2023) रहने वाले हैं. इनमें वीकेंड भी शामिल है. मार्च में होली (Holi 2023) समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसलिए अपने बैंक से संबंधित सभी काम इसी महीने निपटा लें. भारत में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम करना जारी रखता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंको में छुट्टी होती है. मार्च 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. विशेष राज्य की क्षेत्रीय छुट्टियों के आधार पर बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर भी बंद हो सकते हैं. ऐसी क्षेत्रीय छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं और आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका उल्लेख नहीं किया जाता है.

मार्च 2023 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3 मार्च चापचर कुट, मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे

5 मार्च रविवार

7 मार्च होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा -महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, श्रीनगर, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर, तेलंगाना और झारखंड में बैंक बंद हैं.

8 मार्च धुलेटी/डोलजात्रा/होली/याओसंग दूसरा दिन-होली/होली दूसरा दिन- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन: त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बेंगा में बैंक बंद रहेंगे.

9 मार्च होली- बिहार में बैंक बंद रहेंगे.

11 मार्च माह का दूसरा शनिवार

12 मार्च रविवार

19 मार्च रविवार

22 मार्च गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चीराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/प्रथम नवरात्र

25 मार्च चौथा शनिवार
26 मार्च रविवार

30 मार्च श्री राम नवमी

पहला बैंक अवकाश 3 मार्च को चापचर कुट से शुरू होता है और अन्य अवकाश जैसे गुड़ी पड़वा/उगादी त्योहार/बिहार दिवस 22 मार्च को पड़ रहे हैं. कुछ राज्यों में बैंक आरबीआई कैलेंडर के अनुसार छुट्टियों का पालन करेंगे. मार्च में चार रविवार होते हैं जो 5,12,19 और 26 मार्च को पड़ रहे हैं. दूसरे और चौथे शनिवार यानी 11 और 25 मार्च को हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 3, 7, 8, 9, 22 और 30 मार्च को अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा, आरबीआई कैलेंडर के अनुसार मार्च 2023 में छह बैंक अवकाश हैं.

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: राजपाट बेहतर चलने के संकेत! राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीएम हेमंत के किये गये कार्यों को जमकर सराहा

 

Related posts

PAK vs ENG T20 WC Final:T20 वर्ल्ड कप पर इंग्लैंड का कब्ज़ा, टूटा पाकिस्तान का सपना

Manoj Singh

दुनिया भर में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में, प्राइवेसी पर उठ रहे सवाल

Pramod Kumar

प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास छोड़ कर भागे, जानिए क्या हैं श्रीलंका के हालात

Sumeet Roy