Bank Holidays:मई के महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की नई लिस्ट आ गई है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays)जारी कर दी गई है। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। महीने की शुरुआत भी छुट्टी के साथ हुई है । इस 12 दिन की छुट्टी में 4 रविवार और 2 शनिवार का अवकाश भी शामिल है।
कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे
मई में अलग-अलग मौके पर कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 6 दिन त्योहारों, दिवस और जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 4 रविवार और 2 शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है। मई महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है। इसमें 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा मई में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी। बैंकों की छुट्टी अलग-अलग जोन में अलग-अलग होती है।
मई 2023 में बैंक कब कब रहेंगे बंद?
1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.
9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.
21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें : May Day 2023: रस्म अदायगी तक सिमट कर रह गया श्रमिक दिवस!