Bank Holidays 2024: दिसबर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें RBI की हॉलिडे लिस्ट

image source : social media

Bank Holidays in December 2024: दिसंबर महीने की शुरुआत हो गयी है. साल 2024 के आखिरी महीने में कई पर्व  त्योहार पड़ने वाले हैं. जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियां ही छुट्टियां हैं. RBI ने दिसंबर महीने में बैंकों में होनेवाली छुट्टियों (Bank Holidays 2024 in India) की लिस्ट जारी कर दी है.

दिसंबर महीने में 17 दिन बैंक बंद

आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 दिन के दिसंबर महीने में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में साप्ताहिक छुट्टियां, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों के प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. हर राज्य में बैंक अलग-अलग दिनों में बंद हो सकते हैं.

इस साल के आखिरी महीने में कुल 2 शनिवार और 5 रविवार के दिन भी बैंक में छुट्टी (Bank Holidays in December) रहने वाली है.

दिसंबर 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holidays in December 2024)

1 दिसंबर 2024: रविवार को देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
8 दिसंबर 2024: रविवार को  देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
14 दिसंबर 2024: महीने के दूसरे शनिवार को देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
15 दिसंबर 2024: रविवार को देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
22 दिसंबर 2024: रविवार को देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
28 दिसंबर 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
29 दिसंबर 2024: रविवार को देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

 बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

3 दिसंबर 2024: सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व को मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
12 दिसंबर 2024:पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के दिन मेघालय मेंबैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर 2024: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि की वजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
19 दिसंबर 2024: गोवा मुक्ति दिवस के दिन गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
24 दिसंबर 2024: क्रिसमस की पूर्व संध्या मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर 2024: क्रिसमस उत्सव के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर 2024: क्रिसमस उत्सव के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर 2024: यू किआंग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर 2024: नए साल की पूर्वसंध्या/लॉसॉन्ग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्ल, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : झारखंड में दिखने लगा Cyclone Fengal का असर, कई जिलों में बारिश की संभावना