अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले शख्स को मुंबई मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया, पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
‘बांग्लादेशी होने का प्राथमिक सबूत मौजूद हैं’
जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेडाम के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने का प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. जब्त किए गए कुछ डॉक्यूमेंट से संकेत मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.
दरअसल, गिरफ्तार आरोपी पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था. हमले के बाद वह ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में छिप गया था. पुलिस ने एक बड़े तलाशी अभियान के दौरान उसे घनी झाड़ियों से पकड़ा. पूछताछ में विजय ने हमले की योजना और कई अन्य चीजों का खुलासा किया है. उसके सभी बयान दर्ज किए जाएंगे. उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी.
नाम बदल कर रहा था गुमराह
आरोपी बांग्लादेश का है. वह अवैध रूप से भारत में घुसा. उसके पास कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं था. जो भी चीजें थीं, उनका बांग्लादेशी कनेक्शन है. वह बार-बार अपना नाम बदल रहा था ताकि पकड़ा न जाए. ठाणे से गिरफ्तार किए जाने पर उसने अपना नाम विजय दास बताया. इसके बाद मोहम्मद आलियान बताया. अब पता चला है कि असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उम्र 30 साल है.पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भारत में अवैध तरीके से घुसने के बाद नाम बदल लिया था. वह फिलहाल विजय दास नाम से रह रहा था. वह जगह के साथ-साथ बार-बार अपना नाम भी बदल रहा था.डीसीपी दीक्षित गेडम के मुताबिक चूंकि आरोपी के पास कोई भी भारतीय दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार सैफ अली खान (Saif Ali Khan)पर हमला करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुख्य आरोपी को हीरानंदानी एस्टेट ठाणे से गिरफ्तार किया. ठाणे पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से उसका पता लगाया. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजॉय दास (30) का टावर लोकेशन वडवली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हीरानंदानी एस्टेट में पाया गया.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : 2025 का नया ट्रेंड ‘माइक्रो-रिटायरमेंट’! काम का तनाव कम करने का नया तरीका!