Bangladesh Violence: हिंसा की आग में सुलग रहा बांग्लादेश, भीषण हिंसा-आगजनी के बीच PM शेख हसीना ने भी दिया इस्तीफा

Bangladesh Violence, sheikh hasina,sheikh hasina resigns,sheikh hasina news,sheikh hasina bangladesh,sheikh hasina resignation,pm sheikh hasina,bangladesh pm sheikh hasina,sheikh hasina resign,sheikh hasina resigned,sheikh hasina speech,sheikh hasina news today,prime minister sheikh hasina resigns,sheikh hasina resign live,sheikh hasina speech today,sheikh hasina leaves dhaka,sheikh hasina left bangladesh,sheikh hasina quits,sheikh hasina resignation speech,sheikh haseena

Bangladesh Violence: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें. मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

बांग्लादेश के कानून मंत्री अनिसुल हक का कहना है कि देश में स्थिति उथल-पुथल भरी है. मुझे नहीं पता कि मेरा क्या हो रहा है. इस बीच राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है. इससे पहले सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सेना हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक हो रही है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में डीजे की गाड़ी पर गिरा हाई टेंशन तार, 8 कांवरियों की मौत, कई घायल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *