लड़खड़ा कर सम्भला बांग्लादेश, मोहम्मद शमी ने वनडे में पूरे किये 200 विकेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानादार तरीके से अपनी शुरुआत की, हालांकि भारतीय गेंदबाजों के प्रहारों के लड़खड़ाने के बाद बांग्लादेश ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। इंजरी से लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने न सिर्फ बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर टीम इंडिया को धारदार शुरुआत दी, बल्कि उन्होंने इसी मैच में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी लेने की उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ऐसा करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज बन गये हैं। वह इस लिस्ट में कपिल देव, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

अनिल कुंबले ने सबसे अधिक 334 विकेट लिये हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ ने 315 विकेट, अजीत अगरकर ने 288 विकेट, जहीर खान ने 269 विकेट, हरभजन सिंह ने 265 विकेट, कपिल देव ने 253 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 226 विकेट लिये हैं।

आज के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गयी। एक समय बांग्लादेश के 2 रन पर दो विकेट थे। थोड़ी ही देर में मात्र 35 रनों पर उसके 5 विकेट उखड़ गये। मगर उसके बाद तौहीद हृदय और जाकिर अली ने बांग्लादेश की पारी को सम्भाल लिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाने में मदद की। जाकिर हुसैन 68 रनों पर आउट हुए जबकि हृदय ने 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 228 रनों पर आउट हो गयी। मोहम्मद शमी के अलावा अक्षर पटेल ने दो विकेट लिये। अक्षर पटेल ने दो गेंदों पर दो विकेट ले लिये थे, लेकिन तीसरी गेंद पर कप्तान रोहित के कैच ड्रॉप कर देने की वजह से वह हैट्रिक नहीं ले पाये। हर्षित राणा ने भी तीन विकेट लिये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: MP-MLA कोर्ट से बंधु तिर्की को राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले से बरी