2024-25 क्रिकेट सत्र में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंगलैंड टीमें आ रहीं भारत, BCCI ने जारी किया कैलेंडर

Bangladesh, New Zealand, England teams coming to India in 2024-25 cricket season

क्रिकेट के आगामी 2024-25 सत्र के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैलेंडर जारी किया है। आगामी सत्र में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंगलैंड की टीमें भारत में खेलने आ रही हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार इन तीनों देशों का भारत दौरा इस प्रकार होगा-

बांग्लादेश का भारत दौरा

बांग्लादेश टीम भारत में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

  • 19 सितंबर से  23 सितंबर – पहला टेस्ट – चेन्नई
  • 27 सितंबर से 1 नवंबर – दूसरा टेस्ट – कानपुर
  • 6 अक्टूबर – पहला टी-20 – धर्मशाला
  • 9 अक्टूबर – दूसरा टी-20 दिल्ली
  • 12 अक्टूबर – तीसरा टी-20 – हैदराबाद

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

न्यूजीलैंड भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

  • 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर – पहला टेस्ट – बेंगलुरु
  • 24 अक्टूबर से – 28 अक्टूबर – दूसरा टेस्ट – पुणे
  • 1 नवंबर से 5 नवंबर – तीसरा टेस्ट – मुम्बई

इंग्लैंड का भारत दौरा

इंगलैंड की टीम भारत दौरे पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे सीरीज खेलेगी।

  • 22 जनवरी – पहला टी-20 – चेन्नई
  • 25 जनवरी – दूसरा टी-20 – कोलकाता
  • 28 जनवरी – तीसरा टी-20 – राजकोट
  • 31 जनवरी – चौथा टी-20 –पुणे
  • 2 फरवरी – पांचवां टी-20 – मुंबई
  • 6 फरवरी – पहला वनडे – नागपुर
  • 9 फरवरी – दूसरा वनडे – कटक
  • 12 फरवरी – तीसरा वनडे – अहमदाबाद

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: किसानों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – चम्पाई सोरेन