भारत से किनारा कर रहा बांग्लादेश? अब पाकिस्तान से आलू-प्याज खरीदने की तैयारी!

Bangladesh India

Bangladesh India: पाकिस्तान से चीनी आयात करने की खबरों के बाद, बांग्लादेश अब आलू और प्याज की खरीद के लिए भी पाकिस्तान की ओर देख रहा है. यह फैसला ऐसे समय में लिया जा रहा है जब भारत-बांग्लादेश के संबंध बुरे दौर में चल रहे हैं. बता दें कि इन चीजों की आपूर्ति के लिए भारत अबतक बांग्लादेश का सबसे बड़ा सप्लायर था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्य मंत्रालय के सचिव सेलिम उद्दीन ने कहा, ‘BTTC ने आलू और प्याज की कीमतों और आपूर्ति को स्थिर रखने के लिए वैकल्पिक स्रोतों की पहचान की है. हम आयातकों से इन विकल्पों पर विचार करने का आग्रह करेंगे.’

बांग्लादेश पारंपरिक रूप से आलू के लिए भारत पर निर्भर रहता है, जबकि प्याज मुख्य रूप से भारत और म्यांमार से आयात किया जाता है, हालांकि पाकिस्तान, चीन और तुर्की से भी कुछ मात्रा में प्याज आयात होता है. भारत में बढ़ती कीमतों के कारण बांग्लादेश नए आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ट्रम्प की टीम में भारतवंशियों की भरमार, भारत के साथ नये सम्बंधों की ओर कर रहे संकेत!