Chennai Test: बांग्लादेश के सामने 515 रनों की पहाड़ जैसी चुनौती, गिल और पंत ने ठोंके शतक

चेन्नई में चल रहे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रनों पर घोषित कर दी है। पहली पारी में मिली 227 रनों की लीड के आधार पर भारत के पार 514 रनों की विशाल बढ़त हासिल है। बांग्लादेश को अब टेस्ट मैच के ढाई दिनों में 515 रनों के विशाल और असम्भव से लक्ष्य का पीछा करना है।

भारत ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन 3 विकेट पर 81 रनों से आगे अपनी दूसरी पारी बढ़ाई और शुभमन गिल तथा ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने स्कोर को 287 रन पर चार विकेट पर पहुंचने के बाद पारी घोषित कर दी। शुभमन गिल का ऋषभ पंत ने बखूबी साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए पारी को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर भारतीय पारी में आज आउट होने वाले एक मात्र बल्लेबाज रहे। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। वह 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाये। के.एल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका रवाना, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात