झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे (Bandhu Tirkey) कथित तौर पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ठेकेदार के साथ फोन पर गाली-गलौज कर रहे हैं.
ऑडियो (Bandhu Tirkey audio) में विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) NHAI के किसी अधिकारी को जेल में बंद कराने की धमकी दे रहे हैं. उनके साथ गाली-गलौज भी की. बंधु तिर्की उस इंजीनियर से पूछ रहे हैं कि ‘तुम कहां हो, दो मिनट में आ रहे है झूठ बोलते हो, ज्यादा हीरोगिरी मत करो..’ विधायक बंधु तिर्की किसी सड़क के निरीक्षण में निकले थे.यह मामला चान्हो (chanho) प्रखंड का है.
ये भी पढ़ें :Jharkhand: हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का पहला चरण आज से शुरू