समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Bandhu Tirkey Jharkhand: अस्पतालों की सुरक्षा सुनिश्चित करे प्रशासन: Bandhu Tirkey

Bandhu Tirkey Jharkhand

Bandhu Tirkey Jharkhand:  पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने कहा है कि पूरे प्रदेश में, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की सुरक्षा सुनिश्चित (hospital safety) की जानी चाहिये.

‘सचेत और सतर्क रहने की जरूरत’ 

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से धनबाद में घटित अस्पताल में आग लगने और उसमें पाँच लोगों की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद विशेष रुप से अग्नि सुरक्षा के मामले में प्रशासन के साथ ही सभी अस्पतालों के प्रबंधकों एवं चिकित्सा कर्मियों को भी सचेत और सतर्क हो जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अस्पताल में अपने स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिए जाता है, लेकिन यदि वहीं किस प्रकार की घटनाएं घटती है तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि प्रशासन ऊपर भी एक कलंक है.

“एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार के बढ़ते कदम का प्रतीक”

श्री तिर्की (Bandhu Tirkey) ने कहा कि, झारखण्ड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार पूरी तरीके से प्रयत्नशील है और विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हाल ही में की गयी वह घोषणा सकारात्मक दिशा में सरकार के बढ़ते कदम का प्रतीक है जहाँ उन्होंने एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. लेकिन जितनी आवश्यकता इन सारी बातों की है उतनी जरुरत यह भी है कि अस्पतालों में सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जाये और विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ ही, बिजली उपकरणों की नियमित निगरानी एवं समीक्षा भी हो, ताकि किसी भी अस्पताल में मरीजों को नुकसान न पहुंचे. श्री तिर्की ने कहा कि विशेष रूप से झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन व्यवस्था उतनी ज्यादा दुरुस्त नहीं है, इसीलिए सावधानी और सतर्कता ही सबसे बढ़िया उपाय है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से किया विशेष आग्रह 

श्री तिर्की(Bandhu Tirkey) ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं स्वास्थ्य सचिव से विशेष रूप से आग्रह किया है कि वे इस पूरे मामले को बारीकी से देखें और फिर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इस सन्दर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दें ताकि आम जनता अस्पतालों में स्वयं को सुरक्षित महसूस करे.

 ये भी पढ़ें : 1932 पर पुनर्विचार के लिए कांग्रेस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बनाएगी दबाव- Bandhu Tirkey

Bandhu Tirkey Jharkhand

Related posts

जीत में भी बौखला जाता है पाकिस्तान : हार पर बाल नोचता है, जीत पर जहर उगलता है

Pramod Kumar

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त ने झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की तीसरी बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Pramod Kumar

Netaji Subhash Chandra Bose की 125वीं जयंती आज, राष्ट्रपति समेत PM Modi ने दी श्रद्धांजलि

Sumeet Roy