झारखंड ब्रेकिंगझारखंड से नाराज़ हैं ममता दीदी ! पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर बड़े वाहनों की एंट्री पर लगायी रोक, NH19 पर लगा 15 किलोमीटर का जाम Sumeet Roy2 सप्ताह ago2 सप्ताह ago01 mins पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा झारखंड से आने वाले बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर करीब 15 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी है। हालांकि, यात्री बसों और छोटी गाड़ियों को दूसरे लेन से छोड़ा जा रहा है। पोस्ट नेविगेशन Previous: 21 और 22 सितम्बर को होने वाले JSSC-CGL परीक्षा के सफल संचालन सीएम हेमंत ने की उच्चस्तरीय बैठकNext: लंग कैंसर से ‘लड़ने वाले’ बीबीसी पत्रकार रवि प्रकाश हारे जिंदगी की जंग, सीएम हेमंत ने जताया शोक प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करेंआपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *टिप्पणी * नाम * ईमेल * वेबसाईट अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।
पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा झारखंड से आने वाले बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर करीब 15 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी है। हालांकि, यात्री बसों और छोटी गाड़ियों को दूसरे लेन से छोड़ा जा रहा है।
‘गोगो दीदी नाम की कोई योजना नहीं, ना ही कोई आवेदन फॉर्म…,’ प्रशासन ने भ्रामक विज्ञापन से किया सावधान Manoj Singh18 मिन ago17 मिन ago 0
हथिनी ‘रजनी’ ने सूंड से काटा केक, बच्चों ने कहा हैप्पी बर्थडे टू यू, Dalma Wildlife Sanctuary में मना 15वां जन्मदिन Manoj Singh2 घंटे ago 0