Bagodar Elephant: झुंड से बिछड़ा हाथी रात में पहुंचा बगोदर बाजार, राशन की दुकान से चावल चट कर मचाया उत्पात

Bagodar Elephant

Bagodar Elephant: मंगलवार की देर रात झुंड से बिछड़ा हाथी बगोदर के नीचे बाजार पुरानी जीटी रोड पर आ धमका. इस विशाल हाथी की मौजूदगी से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, देर रात होने के कारण सड़कों पर लोगों की संख्या कम थी और वाहन भी बहुत कम चल रहे थे, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. हाथी ने ग्रामीण इलाके में उत्पात मचाने के बाद बगोदर के नीचे बाजार स्थित एक राशन की दुकान पर धावा बोला और वहां से चावल की बोरी निकाल कर चावल खाने लगा. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद हाथी को सड़क से दूर खदेड़ा. हाथी बगोदर डीह गांव होते हुए फिर से ग्रामीण इलाके में प्रवेश कर गया.

इसके पूर्व मंगलवार की शाम इस हाथी ने बगोदरडीह से सिरई जाने वाले ग्रामीण रास्ते पर स्थित कुछ मकानों को नुकसान पहुंचाया था. उसने कई घरों की चाहरदीवारी तोड़ डाली और घरों में रखे अनाज को चट कर गया. पिछले कुछ दिनों से इस हाथी ने बगोदर इलाके में जमकर उत्पात मचा रखा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. वन विभाग के अधिकारी लगातार इस हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और उसे सुरक्षित तरीके से झुंड में वापस भेजने के प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे हाथी से दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें.

ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर से दहला छपरा, पिता और दो बेटियों की निर्मम हत्या

Bagodar Elephant