Dhullu Mahto Dhanbad: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (BJP MLA Dhullu Mahto) रविवार की देर रात अचानक बीमार पड़ गए. पेट में तेज दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें निचीतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो को दुर्गापुर इलाज के लिए ले जाने की बात कही जा रही है.
कोलाइटिस से हैं पीड़ित
जानकारी के मुताबिक ढुलू महतो कोलाइटिस (Colitis) बीमारी से ग्रसित हैं. जिसका इलाज हैदराबाद से चल रहा है. मालूम हो कि धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो (MLA Dhullu Mahto) को कोर्ट ने एक मामले में सरेंडर करने का भी आदेश है. उनके सरेंडर करने की चर्चा भी इलाके में जोरों पर थी. लेकिन अचानक बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी , जिसके बाद क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि चर्चा हो रही है कि आखिर वो अब कैसे सरेंडर करेंगे.
ये भी पढ़ें : Ranchi News: मकान मालिक ने किरायेदार को मारी गोली, देर से आने से था नाराज
Dhullu Mahto Dhanbad