समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम से गायब हो रहे लोग, 4 महीने में 21 लोग लापता

image source : social media

Bageshwar Dham:मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में जो चर्चा में बना हुआ है. पहले बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर काफी विवाद हुआ. जिसके बाद अब एक नए मामले को लेकर विवाद चल रहा है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. सभी भक्त में मन में मनोकामना लेकर यहां मंदिर दर्जन करने के लिए आते हैं, लेकिन आश्चर्यजनक ढंग से पिछले कुछ महीनों से यहां से लोग लगातार गायब हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. ये पूरा देश जानता है कि बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगता है.

कष्टों के निवारण के लिए आते हैं लोग 

यहां पहुंचने वाले लोग अपने कष्टों के निवारण के लिए आते हैं, उन्हें बाबा के प्रति विश्वास है कि (Bageshwar Dham) वह चमत्कार कर उनकी सभी समस्याओं का शमन कर देंगे. कई तो ये भी मानते हैं कि बाबा बीमार आदमी को स्वस्थ कर देंगे. इन सबके चलते हजारों लाखों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचते हैं. मगर अब यहां से लोग गुम हो रहे हैं.

image source : social media
image source : social media

मानसिक रूप से कमजोर रहने वाले व्यक्ति भीड़ में खो जाते हैं!

बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में मानसिक रूप से कमजोर रहने वाले व्यक्ति भीड़ अधिक होने के कारण खो जाते हैं और फिर वह अपने परिवार से बिछड़ भी जाते हैं.

21 में से केवल 9 लोगों को ही पुलिस अब तक ढूंढ पाई

बमीठा थाना के गढ़ा गाँव से 1 जनवरी से अभी तक 21 से गुमशुदगी में मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें से पुलिस अभी 9 लोगों को ही ढूंढ पाई है. जिन्हे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, लेकिन अभी भी दर्जन से अधिक लोग लापता हैं जिन्हे पुलिस ढूंढने में लगी है. बता दें कि 20 वर्ष की एक लड़की जिसका नाम रवीना अहिरवार है वो 1 मई से लापता है. वहीं सागर ज़िले के अशोक पूरी 8 जनवरी से ही गुम है अब तक उनका कुछ पता चल नहीं लग पाया है.

कई लोग हैं जो अब भी बागेश्वर धाम से लापता हैं

इसी के साथ रायसेन जिले की रहने वाली हल्की बाई फरवरी में अपने परिवार के साथ यहां आई थी. यहां आने के बाद वो अपने परिवार से बिछड़ गई. जो अब तक नहीं मिली है. ऐसे ही कई लोग हैं जो अब भी बागेश्वर धाम से लापता हैं. बताया जा रहा है इसमें से कई लोग मानसिक रूप से बीमार हैं. इस मामले में छतरपुर के SP अमित सांघी का कहना है कि जनवरी 2023 से लेकर अब तक 21 लोगों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें से 9 लोग मिल चुके है बाकी 12 को पुलिस अब भी ढूंढ रही है.

 ये भी पढ़ें : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति यौन शोषण में दोषी करार, 5 मिलियन US डॉलर का लगा जुर्माना

 

Related posts

Hot Bath: शाहरुख खान की इस हीरोइन ने नहाते हुए शेयर की तस्वीर, ठंड में बढ़ाया टेंपरेचर!

Manoj Singh

Aaron Finch ने लिया अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास, ऐसा रहा करियर 

Manoj Singh

Rajouri Terror Attack: राजोरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, दो आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान शहीद

Sumeet Roy