समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राजनीति

Bageshwar Dham: लालू यादव की बेटी ने भी बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई अर्जी, कर दी ये मांग

Bageshwar Dham: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कई मंत्री बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) के विरोध में लगातार बयान दे रहे थे। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने तो बाकायदा अपनी निजी आर्मी डीएसएस के जरिए बाबा को एयरपोर्ट पर रोकने का भी एलान कर दिया था। विरोध तो हुआ नहीं, अब लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बाबा से एक अर्जी लगाई है।

ट्वीट कर लगायी अर्जी  

बागेश्वर बाबा अपने दिव्य दरबार में सोमवार से लोगों की पर्ची का जवाब देनेवाले हैं। (हालांकि बढती भीड़ से पंडाल में भक्तों को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया है।)  उससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी (Rohini Acharya) ने भी बाबा के पास अर्जी लगा दी है।इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाई है। हालांकि अपनी अर्जी उन्होंने ट्वीट कर लगाया है। रोहणी (Rohini Acharya) ने बाबा से अपनी अर्जी लगाते हुए कहा है कि ‘पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग, हमारी करनी पूर्ति है।’

बीजेपी नेताओं को निशाने पर लिया

रोहिणी (Rohini Acharya) ने एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि ‘आरती उतारो इनका आरती उतारो। 2024 के चुनाव का यहीं मुद्दा बनाओ। महंगाई भ्रष्टाचारी से मुंह मोड़ जाओ। दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ। हां, आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था’।

ये भी पढ़ें :Mother’s Day: झारखंड में कमजोर होती जा रही माताएं, आखिर क्यों? 

Related posts

JJMP उग्रवादियों का करते थे सहयोग, लातेहार पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

Manoj Singh

झारखंड में झोला छाप डॉक्‍टरों पर लगाम, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे प्रैक्टिस

Pramod Kumar

‘जेवर’ हवाई अड्डे से भाजपा भरेगी 2022 चुनाव की उड़ान, कल शिलान्यास के साथ पीएम मोदी बनायेंगे चुनावी हवा

Pramod Kumar