‘कोई गंगा किनारे मरेगा, तो वह मरेगा नहीं, मोक्ष पायेगा…’ महाकुंभ भगदड़ पर बागेश्वर बाबा का बयान ( Video )

image source: social media

महाकुंभ भगदड़ के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba) का  बयान आया है। जिसमें उन्होंने महाकुंभ की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि जो गंगा किनारे मरेगा वो मोक्ष पाएगा।

उन्होंने  (Bageshwar Baba) कहा, इस देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं और करोड़ों लोग मर रहे हैं। कुछ दवा के बिना मर रहे हैं, कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना मर रहे हैं। निश्चित रूप से ये जो घटना हुई वो निंदनीय है, लेकिन एक बात बोले ये महाप्रयाग है मौत सबकी आएगी, एक दिन सबको मरना है, लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा।

नेहा सिंह राठौर ने दी प्रतिक्रिया 

नेहा सिंह राठौर ने बागेश्वर बाबा का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “ये बाबा बोल रहा है कि गंगा के किनारे भगदड़ में कुचल कर मारे गये लोगों को मोक्ष मिलेगा। अगर ये मोक्ष पाने का तरीका है तो सारे वआइपी और ये बाबा भगदड़ में क्यों नहीं कूद पड़े?” वहीं, दूसरे पोस्ट में नेहा सिंह ने लिखा, “हिंदू 100% खतरे में है। उसे इनके जैसे सरकारी बाबाओं से खतरा है। पहले ये बोला कि जो महाकुंभ नहीं आएगा वो देशद्रोही है। फिर बोला जो महाकुंभ की भगदड़ में मरे उन्हें मोक्ष मिलेगा।”

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : नई दिल्ली से कटरा माता वैष्णो देवी जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस बनी देश की पहली वेजिटेरियन ट्रेन