राज्य के आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम चम्पाई सोरेन के आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल ने आड़े हाथों लिया है। बाबू लाल मरांडी ने X पर पोस्ट कर सलाह देते हुए कहा कि @ChampaiSoren जी, अगर सच में आपको आदिवासियों की जमीन बचाने की चिंता है, तो सर्वप्रथम हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों द्वारा CNT-SPT एक्ट का उल्लंघन कर रांची से लेकर संथालपरगना तक लूटी गई आदिवासी जमीनों पर मूल मालिक को दखल दिलाएं।
यदि अवैध खनन रोकने की चिंता है, तो पाकुड़, राजमहल, साहिबगंज, बोरियो से लेकर गढ़वा तक में संचालित हो रहे अवैध स्टोन क्रशरों को ध्वस्त करिए।
सिर्फ बयानबाज़ी मत करिये, कुछ काम कर के दिखाइए। वैसे आपके पास इस काम को कर पाने का न तो पावर है न “होटवार” का आदेश।
बता दें कि मंगलवार को सीएम चम्पाई सोरेन ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था- चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था- अनुसूचित जनजाति से जुड़े जमीन के उन वादों में आदिवासियों को जमीन पर दखल दिलाना सुनिश्चित करें, जिसमें कोर्ट की डिग्री हो चुकी है। एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। इसके तहत दर्ज मामले पेंडिंग नहीं रहे, इस पर विशेष ध्यान दें और इसकी मॉनिटरिंग पूरी गंभीरता के साथ हो। साथ ही कहा कि उग्रवादी घटनाओं में जो जवान शहीद हुए हैं, उनके आश्रितों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले सभी लाभ यथा समय दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कैंप की वजह से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन के वकील को लिखित बहस जमा करने का आदेश, कल भी जारी रहेगी सुनवाई