दिल्ली दौरे से वापस लौटे बाबूलाल मरांडी बाबूलाल मरांडी ने कहा पार्टी के नेताओं मे चम्पाई के आने से कोई नराजगी नही है. भाजपा नहीं बल्कि हेमंत सोरेन डरे हुए हैं इसलिए कभी अपने विधायकों को रायपुर शिफ्ट करते हैं तो कभी रांची के होटल मे बंद करते है. सिर्फ चम्पाई सोरेन ही नहीं और भी कई नेताओं की सरकार कराती है जासूसी. भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात हुई है. झारखण्ड को लेकर दिशा निर्देश मिला है. 30 अगस्त को चम्पाई सोरेन पार्टी मे होंगे शामिल. प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा भी रहेंगे मौजूद.
इसे भी पढें: रांची के 9 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, देखिए पूरी LIST