Ranchi: भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सहायक पुलिसकर्मियों के आगे से सहायक शब्द हटा देंगे- Babulal Marandi

babulal marandi sahayak puliskarmi, sahayak puliskarmi, babulal marandi, bjp, lathicharge, सहायक पुलिसकर्मी, सहायक पुलिसकर्मी लाठीचार्ज, ranchi

Ranchi: शनिवार को झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गयी है. सहायक पुलिसकर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी क्रम में शनिवार को जब सहायक पुलिसकर्मियों ने मोरहाबादी स्थित सीएम आवास को घेरने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा उनपर लाठी भांजी गयी. इस घटना में कई सहायक पुलिसकर्मी घायल भी हुए और कई को गंभीर चोट भी आई है. देर रात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गहयल सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया, साथ ही ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को जितने के बाद बीजेपी की सरकार जैसे सत्ता में आएगी तो पहली कैबिनेट में सबसे पहले सहायक पुलिसकर्मियों के नाम के आगे से सहायक हटा कर उन्हें सामान्य पुलिसकर्मियों की श्रेणी में लाएगी. इस बात से सहायक पुलिसकर्मियों ने रहत की साँस ली है. लेकिन देखना होगा की आने वाले समय में झारखंड सरकार इस पुरे मुद्दे को लेकर और सहायक पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर क्या कुछ निर्णय लेती है.

इसे भी पढें: JTET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जैक ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे करें APPLY- JTET EXAM