Babulal Marandi HC: Babulal Marandi भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के खिलाफ दल- बदल का मामला सुनवाई पूरी होने के बाद भी लंबे समय से लंबित है। सुनवाई पूरी होने के बाद अब फैसले को लेकर दबाव बढ़ रहा है। झारखंड हाईकोर्ट ने इससे संबंधित एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई की है। इस सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने विपक्षी दल के नेता पर एक सप्ताह के अंदर फैसला देने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं न होने पर विधानसभा सचिव को न्यायलय में आकर जवाब दाखिल करना होगा। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सूबे में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने इस मामले पर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा सरकार के इशारे पर विधानसभाध्यक्ष के द्वारा लटकाया गया है। जेवीएम का बीजेपी में मर्जर की मान्यता जिस चुनाव आयोग के द्वारा दिया गया है। उसे भी सरकार मानने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें : गिरफ्तार IAS Chhavi Ranjan का हुआ मेडिकल टेस्ट, पूरी तरह फिट पाए गए, पेशी के बाद रिमांड पर लेने की तैयारी
ये भी पढ़ें – दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई, फिर बने IAS, ऐसे चर्चा में आए Chhavi Ranjan