कैदी के हाथों मारे गये हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और हिमंता विस्वा सरमा

babulal marandi himanta biswa sarma, babulal marandi

Giridih: बेंगाबाद में असम के CM हिमंता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज मृतक हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजन से मिले। चौहान हेम्ब्रम की पिछले दिनों हजारीबाग अस्पताल में इलाजरत सजायाफ्ता कैदी शाहिद अंसारी ने हत्या कर दी थी।

इसे भी पढें: Doctors Strike: देशभर में आज डॉक्टरों की हड़ताल, अस्पतालों में क्या खुला क्या बंद? जानिए हर एक बात